चांडिल Manoj Swarnkar सरायकेला जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा संपन्न हुई.
विज्ञापन
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. कुकड़ू प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय तिरुलडीह में 325 बच्चे उपस्थित रहे, वहीं 23 बच्चे अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. बता दे कि मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना के परीक्षा में चयनित छात्रों को प्रति वर्ष 12000 रुपए की छात्रवृति दी जाएगी. यानी हर माह एक हजार रुपए मेधावी छात्र के खाते में जाएगा.
विज्ञापन