चांडिल: जिले में चल रहे अवैध माइनिंग को रोकने की दिशा में स्पेशल टास्क फोर्स को शुक्रवार देर रात शुरू किए अभियान में एक और सफलता हाथ लगी है. जहां चांडिल अनुमंडल के चौका और चांडिल थाना क्षेत्र से 7 अवैध बालू लदे हाइवा जप्त किया गया है. NH- 33 के झाबरी में पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
विदित रहे कि चांडिल अनुमंडल के लागभग सभी थाना क्षेत्रों में दिन हो या रात धड़ल्ले से अवैध बालू खनन और उठाव जारी है. पुलिसिया करवाई समय- समय पर होती है, मगर बालू माफियाओं की ऊंची रसूख और गहरी पैठ के कारण अगले दिन बालू माफिया फिर सक्रिय हो जाते हैं.
बताया जा रहा है कि कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर गठित स्पेशल टास्क फोर्स लगातार क्षेत्र में अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में यह कार्यवाही की गई है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि अवैध खनन बंद होगा या उस पर नकेल कसने में विभाग सफल होगी ऐसी संभावना कम ही है.