चांडिल: बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड/ बनराज स्टील प्लांट में बीते 7 अप्रैल को हुए फर्नेश ब्लास्ट को लेकर वर्कर्स यूनियन ने दोनों प्रबंधन को दोषी ठहराया है.


यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि गत 7 अप्रैल को फर्नेश ब्लास्ट में सात मजदूरों के घायल होने का जिम्मेदार प्रबंधन है, क्योंकि प्लांट में सुरक्षा उपकरण मुहैया नहीं कराया जाता है और ना ही प्लांट में सुरक्षा अधिकारी रखा गया है. वर्कर्स यूनियन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि फर्नेश/ कीलन ठंडा होने से पहले ही मजदूरों को प्रबंधन ने निजी स्वार्थ के लिए सफाई काम शुरू कराया था, जिसके फलस्वरूप ब्लास्ट हुई. यूनियन का कहना है, कि 1989 से 2013 तक कभी भी प्लांट में इस तरह की घटना नहीं हुई थी, यानी कि कंपनी चालू वर्ष 1989 से शटडाउन वर्ष 2013 तक इतना बड़ा हादसा नहीं हुआ था. वर्कर्स यूनियन ने कहा है कि इस घटना के पीछे दोनों कंपनी के प्रबंधन समान रूप से जिम्मेदार हैं. घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. वहीं, दुर्घटना में घायल हुए मजदूरों के को मुआवजा तथा उनके परिजनों को कंपनी में नौकरी देने की मांग की. इसके अलावा कंपनी में काम करने वाले सभी मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की. वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह सरदार ने कहा है कि केवल दो महीने कंपनी चलने से ही पूरे क्षेत्र में भयंकर प्रदूषण फैल गया है, इसपर प्रबंधन नियंत्रण रखे. उन्होंने कहा है कि भविष्य में किसी तरह की अप्रिय घटना होने पर उसके जिम्मेदार प्रबंधन होंगे.
