चांडिल: सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के छोटालाखा स्थित बीएसआईएल/ वनराज स्टील कंपनी में क्लीन ब्लास्ट से सात मजदूरों के झुलसने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय चांडिल पहुंचे.
इस दौरान कंपनी के गेस्ट हाउस में प्रबंधन के अधिकारियों से बात की. सुबोध कांत सहाय ने प्रबंधन के अधिकारियों को सीधे तौर पर कह डाला कि ज्यादा स्मार्ट ना बनो, ज्यादा स्मार्ट बनोगे तो फिर हमें दुबारा आना पड़ेगा. पूर्व मंत्री ने कामगारों व जमीन दाताओं के खिलाफ प्रबंधन की ओर से नकारात्मक भूमिका को लेकर नाराजगी जाहिर की. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंपनी को दुबारा चालू करने के दौरान कंपनी प्रबंधन को गांव के लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था. वर्षों बाद कंपनी पुनः चालू हो रहीं है, लेकिन प्रबंधन ने स्वयं ही ऐसी परिस्थितियों को उत्पन्न कर दिया, जिससे ग्रामीणों और जमीन दाताओं का कंपनी पर विश्वास नहीं रहा. उन्होंने बिहार स्पंज आयरन कंपनी के जीएम आरके शर्मा को नसीहत दी कि कंपनी सुचारू और शांतिपूर्वक चले, इसके लिए गांव में भी शांति होनी चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बेवजह आरोप लगाकर प्रबंधन ने लोगों को जेल भेजने का काम किया. उन्होंने कंपनी प्रबंधन को कहा कि वे दुबारा कंपनी आने को बाध्य ना करें, इसके पहले सुबोधकांत सहाय ने साईं मंदिर में मत्था टेका.