चांडिल: प्रखंड के लाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (बनराज स्टील) का उत्पादन ठप हो गया है. ग्रामीणों ने कंपनी के पंप हाउस पर डेरा डाल दिया है और पानी की सप्लाई बंद कर दी है. सुवर्णरेखा नदी से कंपनी जाने वाली पानी पर रोक लगाने के कारण कंपनी मुश्किलों में है.
आंदोलन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि स्थानीय ग्रामीणों को कंपनी में नौकरी दी जाए. साथ ही कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण पर नियंत्रण रखी जाए.
बता दें कि दो दिन पूर्व भी ग्रामीणों ने पंप हाउस पर डेरा डाल कर पानी सप्लाई रोक दिया था, जिसपर कंपनी प्रबंधन ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रबंधन ने अपने आश्वासन के मुताबिक काम नहीं किया. प्रबंधन के इस रवैये से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह छह बजे से पुनः पंप हाउस से पानी सप्लाई बंद कर दिया है.
ग्रामीणों के आंदोलन को समर्थन करने के लिए चांडिल प्रखंड प्रमुख अमला मुर्मू, मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, उपमुखिया सोनाली महतो, गुरुचरण सिंह, जय शंकर महतो, राजेन्द्र लाल महतो, अजित महतो, खिरोद महतो, बीरबल टुडू, कीर्तिवास सरदार ल्य, अमित महतो आदि पहुंचे थे. इस दौरान प्रमुख अमला मुर्मू ने कहा कि कंपनी प्रबंधन की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रबंधन को स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देना होगा और प्रदूषण पर नियंत्रण करना होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के विरुद्ध वरीय अधिकारियों से वार्ता करूंगी.