चांडिल: पिछले दिनों चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड में हुए हादसे में मृतकों की संख्या दो हो गई है. रविवार को एक और श्रमिक देव शरण सिंह सरदार की मौत हो गई, जिसके परिजनों को मंगलवार को विधायक सविता महतो की पहल पर प्रबंधन द्वारा सात लाख रुपए का मुआवजा दिया गया. विधायक सविता महतो ने बताया कि घटना के बाद से ही वे लगातार घायल मजदूरों के इलाज को लेकर गंभीर हैं उन्होंने बताया, कि हादसे में घायल हुए मजदूरों को हर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. इस दौरान देव शरण सिंह सरदार के परिजनों के चेहरे पर संतुष्टि के भाव देखे गए.


विज्ञापन

विज्ञापन