चांडिल (Afroz Mallik) रविवार को चांडिल प्रखंड इंटक मजदूर संगठन का गठन हुआ, जिसमें गुरुचरण कर्मकार को अध्यक्ष बनाया गया. इंटक के महासचिव महेंद्र मिश्रा ने बताया झारखंड के 24 जिलों के 320 प्रखंडों में संगठन का विस्तार कार्य चल रहा है.

विज्ञापन
रविवार को चांडिल प्रखंड के गुरुचरण कर्मकार को अध्यक्ष बनाया गया है, वे 15 दिनों के अंदर कार्यकारिणी गठन कर स्वीकृति लिए जिलाध्यक्ष को भेजेंगे. उन्होंने बताया कि असंगठित क्षेत्र के किसी भी क्षेत्र के मजदूर हित के लिए इंटक मजदूरों के हक और हुकूक की लड़ाई लड़ रहा है. इसी कड़ी में प्रखंड स्तर पर कमेटी गठन कर मजदूरों को जोड़ा जा रहा है. मौके पर महेंद्र मिश्रा महासचिव, राजा सिंह, सुशील सिंह, सुनील सिंह, जयपाल सिंह मुंडा, मनमोहन सिंह, केपी तिवारी, सरवर आलम, मोहम्मद मोहसिन, जगन्नाथ महतो आदि मौजूद रहे.

विज्ञापन