चाण्डिल/ Manoj Swarnkar प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, एई जेई, प्रखण्ड समन्वयक (15 वें वित्त आयोग) (आवास) के तहत चल रही योजनाओ की समीक्षा की गयी.
विज्ञापन
पंचायत में 15 वीं वित्त आयोग से चल रही योजनाओ को जल्द पूर्ण करने तथा नया योजना स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करनें हेतु निर्देश दिये गए. मनरेगा में बताया गया कि 3115 अपूर्ण योजनाओ में काफ़ी प्रगति हुई है. शेष योजनाओं को जल्द पूर्ण करनें हेतु निर्देश दिये गए. अपूर्ण आवास जल्द पूर्ण करनें हेतु कहा गया. 16367 आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. 60 एकड़ बागवानी के विरुद्ध शेष 10 एकड़ बागवानी का एक सप्ताह के अंदर स्थल चयन कर कार्य प्रारंभ करनें हेतु निर्देश दिये.
विज्ञापन