चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) : सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन सांसद सह भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने फीता काट कर किया. इसके साथ ही भाजपा – आजसू के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि देश के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. अमेरिका जैसे देश भारत को सम्मान देने का काम किया. रूस यूक्रेन युद्ध में मोदी जी ने सकुशल भारतीय विद्यार्थियों को भारत वापस लौटाया.
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक कदम उठाया है. साढ़े पांच सौ साल की देश के जनता की आकांक्षा अपेक्षा का राम मंदिर निर्माण कराया गया. सांसद ने कहा कि हमने चांडिल डैम निर्माण का सीबीआई जांच का मांग किया है. जांच फाइल पर कार्य चल रहा है. 4 जून के बाद सीबीआई का छापा सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना कार्यालय में पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत उद्योग, शिक्षा, सड़क, चिकित्सा आदि क्षेत्र में तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है.
वहीं मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया. उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण हेतु लड़कियों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया. हरेलाल महतो ने कहा है जब झारखंड में एनडीए की सरकार था तब चारों दिशाओं में विकास कार्य दिखता था. लेकिन झामुमो सरकार में भ्रष्ट्राचार दिख रहा है.
इस अवसर पर भाकपा के ईचागढ़ विधानसभा संयोजक मधुसुदन गोराई, सारथी महतो, भोलानाथ सिंह सरदार, मदन सिंह सरदार, खगेन महतो, चिनिबास महतो, मनोज कुमार महतो, दिवाकर सिंह, आजसू पार्टी के लक्ष्मीकांत महतो, दिगंबर सिंह सरदार, रेखा प्रमाणिक, सुलोचना प्रमाणिक, वासुदेव प्रमाणिक आदि उपस्थित थे.