चांडिल: प्रखंड अंतर्गत चिलगु पुनर्वास कॉलोनी में तीन दिवसीय विराट सनातन धर्म सम्मेलन एवं श्रीमद भागवत कथा समारोह का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. शुक्रवार शाम को कार्यक्रम के शुभारंभ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भागवत कथा का श्रवण किया.
पश्चिम बंगाल के नदिया- नवद्वीप श्रीधाम से आए कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. आज कथा वाचन के दौरान भागवत कथा का परिचय और उसके महत्व बताया गया. भागवत कथा का हमारे जीवन में क्या महत्व है, इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. वहीं, कथा वाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज ने सनातन धर्म के प्रमाणिकता एवं मानव जीवन में सनातन धर्म की भूमिका को बताया. उन्होंने कहा कि प्राणियों के बीच सद्भावना एवं दया का भाव, भागवत कथा से किस प्रकार से प्राप्त किया जा सकता है, व्यासपीठ में यह बेहद ही सरल और प्रभावशाली ढंग से बताया गया है.
कार्यक्रम के आयोजक कृष्ण गोपाल महापात्र एवं ननी गोपाल गोप हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को सनातन धर्म सम्मेलन एवं भागवत कथा समारोह का शुभारंभ किया गया, जो कि आगामी रविवार तक चलेगी. रविवार शाम को कार्यक्रम का समापन होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हमारी संस्कृति और सभ्यता विलुप्त होने लगी हैं, युवाओं को हमारे धर्म, संस्कृति की जानकारी नहीं है. समाज अपने प्राचीन सभ्यता और परंपरा को भूलकर पश्चिमी सभ्यता की ओर बढ़ रही हैं. समाज को पुनः हमारी भारतीय संस्कृति और सभ्यता की ओर वापस लौटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत तीन दिवसीय विराट सनातन धर्म सम्मेलन सह श्रीमद भागवत कथा समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
Reporter for Industrial Area Adityapur