चांडिल/ Manoj Swarnkar प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में जन मामलों के निबंधन की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. कहा गया कि 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक अभियान चलाकर अनिबंधित बच्चे/ व्यक्तियों का सौ प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित किया जाना है.
जन्म- मृत्यु निबंधन तीन स्तर में कार्य किया जाना है, जैसे विद्यालय स्तर में प्रधानाध्यापक सूचक होंगे, आंगन स्तर में आंगनवाड़ी सेविका तथा हॉस्पिटल स्तर में एएनएम/ स्वास्थ्य सहिया सूचक होंगे. सभी अपने स्तर में जन्म- मृत्यु निबंधन फॉर्म भरकर सभी दस्तावेजों के साथ पंचायत में रजिस्टर को देंगे. पंचायत सचिव सह रजिस्टर (जन्म मृत्यु) प्रधानाध्यापक एवं आंगनबाड़ी सेविका एवं चिकित्सा प्रभारी से प्राप्त जन्म मृत्यु लंबित प्रपत्र को निबंधन करते हुए प्रखंड कार्यालय को भेजेंगे. प्रखण्ड स्तर से प्राप्त आवेदनों को अनुमण्डल से अनुमोदन प्राप्त होने के पश्चात प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा.इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चाण्डिल, बाल विकास विभाग से पर्यवेक्षिका , प्र0 प्रखण्ड साख्विकी पर्यवेक्षक, प्र0 प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी तथा पंचायत सचिव उपस्थित थे.