CHANDIL (Manoj Swarnkar) शुक्रवार को सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल की उपस्थिति में जल एवं स्वच्छता के संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
इस कार्यशाला में उन्होंने अपूर्ण/ क्षतिग्रस्त शौचालयों का सर्वे करने का निर्देश दिया. साथ ही स्वच्छता के लिए नलकूप. कुऑ के सामने शाकॅफीट एवं कचरा निष्पादन हेतु नाडेप निर्माण जो 15 वे वित्त आयोग से 30% तथा स्वच्छता भारत मिशन की ओर से 70% राशि व्यय किया जाना है. इसकी विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यशाला में सभी मुखिया सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे.
विज्ञापन