चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) चांडिल : विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में चांडिल के विवेकानंद केंद्र हनुमान मंदिर परिसर मे प्रखंड अध्यक्ष नील रतन खा की अध्यक्षता मे एक बैठक की गई. बैठक में राम जन्मभूमि अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को चांडिल प्रखंड के विभिन्न पंचयात से आए सदस्यों को दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुई जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का लोकार्पण होना है. उक्त कार्यक्रम को लेकर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक गाँव-गाँव, घर-घर पूजित अक्षत, पत्रक, एवं राम मंदिर का चित्र देकर सभी सनातन धर्मावलंबियों को निमंत्रण देना हैं कि सभी 22 जनवरी के दिन अपने अपने घरों एवं आसपास के मंदिरों मे दीपावली जैसा उत्सव मनाये.

उन्होंने कहा कि 500 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या मे प्रभु राम के मंदिर बनने का सपना पूरा हुआ है. उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों से अपील करते हुए कहा की सभी आगामी 22 जनवरी के दिन अपने अपने घरों मे पांच दीपक जलाकर दीपावली अवश्य मनाए और आसपास के मंदिरों मे भजन संकीर्तन का आयोजन करे. बैठक मे मुख्य रुप से संगठन मंत्री मिथिलेश महतो, पंकज गौड, राम पांडे,रेखा महतो सहित काफी संख्या मे सदस्य उपस्थित थे.
