ईचागढ़/ Sumangal Kundu ( kebu) : कोल्हान के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के श्री श्री 108 खेलाईचंडी बजरंग दल आखाड़ा के अध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अयोध्या में राम मंदिर भव्य निर्माण के बाद रामलाला का मूर्ति स्थापित के दिन 22 जनवरी को ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सभी मंदिर और घरों में दिपावली की तरह उत्सव के रूप में मनाने की निर्णय लिया गया. प्रत्येक घरों में भगवा झंडा का वितरण किया जायेगा. सभी मंदिरों में साफ सफाई की जायेगी और फूलों से सजाया जाएगा.
क्षेत्र में नगर वासियों को राम लाला की यादों में केला पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा.
मनोज सिंह ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्यपूर्ण क्षण है. पूरे अयोध्या को सजाया जाएगा. इसी को देखते हुए इस त्योहार को गांव में धूम धाम से मनाएंगे जिसके लिए तैयारी में जुटे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि चांडिल के कदमडीह दुर्गा मंदिर परिसर से झांकी और नगर कीर्तन निकाला जाएगा. पूरे चांडिल बाजार में भ्रमण होगा ,साथ महाआरती खेलाई चंडी हनुमान मंदिर परिसर में समापन होगा और प्रसाद वितरण किया जायेगा.