चांडिल: स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद बाबा तिलका मांझी के जयंती के अवसर पर रविवार को विधायक सविता महतो व जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने चांडिल प्रखंड के चिलगु, गांगुडीह पुनर्वास स्थल व लेंगडीह स्थित बाबा तिलका मांझी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया. इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका की जीवन कथा से प्रेरणा लेकर हमें चलने की आवश्यकता है.
इस दौरान विधायक ने तिलका कल्याण समिति गांगुडीह पुनर्वास स्थल व लेंगडीह में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भी शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. विधायक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है. खिलाड़ी मन लगाकर खेल को खेले निश्चय ही लक्ष्य की प्राप्ति होगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. मौके पर जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, श्यामल मार्डी, धर्मू गोप, बैद्यनाथ टुडू, राजू किस्कु, सुदामा हेम्ब्रम, अवधेश मुर्मू, दीनबंधु महतो, कलेबर हेम्ब्रम, कालिया बेसरा, सुमित टुडू, संजय हांसदा आदि ने भी बाबा तिलका के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.