चांडिल (Manoj Swarnkar) ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लेपाटांङ में आजादी का अमृत महोत्सव पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. लेपाटांड़ में गुरूवार को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पानी रोको वृक्ष रोपो कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
मनरेगा अन्तर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपन का शुभारंभ मुखिया रागीणी उरांव , बीपीओ, कनीय अभियंता उज्वल कुमार साव, रोजगार सेवक दुलाल कुमार ने संयुक्त रूप से फलदार वृक्ष लगाकर किया. पंचायत प्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मीयों ने ग्रामीणों को वृक्ष को सुरक्षित करने, अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने, मीट्टी के कटाव को रोकने एवं भूमीगत जल को संरक्षित करने के संबंध में भी जानकारी दिया गया. मुखिया रागिनी उरांव ने कहा कि बिरसा हरित क्रांति ग्राम योजना का लाभ अधिक से अधिक किसान उठाएं, ताकी हम प्रकृति को हराभरा बनाकर प्रदूषण नियंत्रण एवं जल संरक्षण कर पाने मे सफल हो सके. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जागरूक कर ही हम पर्यावरण संरक्षण करने मे सफल हो सकते हैं. मौके पर बीटीएम सुधीर उरांव, धुर्वे कुमार, पशुपति बागची, सुदाम गोप आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन