चांडिल Manoj Swarnkar चांडिल प्रखंड के धुनाबुरु पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव पर मुखिया मंगला देवी की अध्यक्षता ग्राम सभा की बैठक आयोजित कि गई. बैठक में सतत विकास लक्ष्यों के स्थायीकरण के विभिन्न पहलूओं पर विस्तृत चर्चा कर सतत विकास लक्ष्यों के प्रति संकल्प लिया गया.
विशेष ग्राम सभा में सभी ने सहमति जताई की धुनाबुरु में निर्मित 33 केवी विद्युत उपकेन्द्र में आईटीआई ऑपरेटर एवं हेल्पर पद पर नियुक्ति में पहले धुनाबुरु गांव के युवाओं को उसके बाद विस्थापित प्रभावित को प्राथमिकता देने के लिए सहमति बनी. तथा बाहर के युवक- युवतियों को चयन में प्राथमिकता नहीं देने की सहमति बनी. इस मौके पर मुखिया मंगला देवी, उप मुखिया मुकेश चन्द्र महतो, पंचायत समिति सदस्य भदरु सिंह सरदार, ममता महतो, पूर्व मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद सिंह, वार्ड सदस्य मीनू दास, संजय महतो, सुरेश महतो, मांगाराम महतो, दीनबंधु सिंह पातर, बुद्धेश्वर महतो, सूरज दास, शिवचरण महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.