चांडिल (Manoj Swarnkar) शनिवार को चांडिल- आद्रा डिवीजन के आरपीएफ एएचटीयू टीम के साथ चांडिल में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. जिसमे बच्चों, अभिभावकों व समाजिक कार्यकर्ताओं को मानव तस्करी एवं महिला व बाल सुरक्षा पर जागरूक किया गया.
जिसमें बच्चों को मानव तस्करी के खिलाफ अपराध के प्रकार और समाज पर इसके प्रभाव और उन्हें मानव तस्करी के बारे में अपराध को रोकने के तरीकों के बारे में बताया गया. बैठक के दौरान उन्हें अपने इलाके और रेलवे परिसर में मानव तस्करी के संबंध में किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना पर आरपीएफ को सूचित करने के लिए कहा. उन्हें यह भी बताया गया कि आप 139 और 1098 पर कॉल करके जानकारी दे सकते हैं. साथ ही उन्हें चलती ट्रेन में सेल्फी न लेने, ट्रेन पर पत्थर न फेंकने और पैदल यात्रा न करने की जानकारी दी गई. कहा गया कि अगर कोई ऐसा कर रहा है तो आप उसे ऐसा करने से रोकें और इसकी जानकारी भी टोल फ्री नंबर 139 पर दें. मौके पर एएचटीयू के परमिता मंडल, चाइल्ड लाइन के लक्ष्मी मुर्मू, रोमाली हांसदा, प्राचार्य कृष्ण चन्द्र साहू, सुसारी तुती, ललीता कुमारी आदि विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन