चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) प्रखंड के रुचाप पंचायत में बुधवार को “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सविता महतो व जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान अपने संबोधन में विधायक महतो ने लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी औऱ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के योजनाओं का लाभ सुयोग्य लोगों को लेने की अपील किया.
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया था. जहां रुचाप पंचायत के काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम में कई चयनित लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, जॉब कार्ड वितरण, सखी मंडल से जुड़े महिलाओं के बीच सीसीएल चेक वितरण, फूलो- झानो आशीर्वाद योजना के तहत चेक वितरण, दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल सहित दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. रुचाप पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 1345 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 362 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, अंचलाधिकारी अमित श्रीवास्तव, एलआरडीसी अशोक राय, झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलु महतो, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, रामकृष्ण महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, मुखिया आदि काफी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे.