चांडिल/ Sumangl Kundu (Kebu) : 15 साल बाद फिर एक बार चांडिल के गांगूडीह में अनुमंडल अस्पताल भवन निर्माण के बाद अब गड़बड़ी की जांच की मांग उठने लगी है. ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. विधायक ने कहा हमारे पति स्व सुधीर महतो का अधूरा कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर हूं, शिलान्यास के दौरान विधायक सविता महतो ने कहा कि अस्पताल भवन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 15 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जबकि विभागीय अभियंता ने मीडिया को अपने बयान में बताया कि अस्पताल भवन निर्माण के लिए कुल साढ़े 17 करोड़ की राशि का निविदा निकाली गई थी.
इधर, शिलान्यास दौरान झामुमो नेता सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के मामा गुरुचरण किस्कू ने अस्पताल भवन में उपयोग किए जा रहे फ्लाईएस ईंट को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने अभियंता को फ्लाईएस ईंट उपयोग करने से मना किया. गुरुचरण किस्कू ने कहा कि वह इसकी शिकायत सीएम से करेंगे. यदि सीएम का आदेश होगा तभी फ्लाईएस ईंट लगाने देंगे. वहीं, मुखिया प्रतिनिधि बोनु सिंह सरदार ने भवन निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि बार बार अस्पताल भवन निर्माण के नाम पर निविदा निकाली जाती हैं और शिलान्यास किया जाता हैं लेकिन आजतक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ.
बता दें कि 15 वर्ष पहले ही उक्त अनुमंडलीय अस्पताल भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. 2008 में करीब नौ करोड़ की लागत से भवन निर्माण शुरू किया था, परंतु भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया. उस समय संवेदक और अभियंता ने तर्क दिया था कि भवन के डिजाइन के हिसाब से प्राक्कलन राशि काफी कम थी इसके कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. इसके बाद 2019 में करीब डेढ़ करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य को पूरा करने एवं मरम्मत करने का निविदा निकाली गई थी और शिलान्यास भी हुआ था. परंतु, इस बार भी भवन निर्माण पूरा नहीं हुआ. अब पुनः साढ़े 17 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा करने के लिए शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर प्रमुख राम कृष्ण महतो, पप्पू बर्मा,अनुमंडल पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो विडियो कलास महतो, ओम लायक, कृष्ण चंद्र महतो के साथ सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे