चांडिल (Manoj Swarnkar) उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुर के सभागार में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल इकाई के पुनर्गठन को लेकर बैठक किया गया. जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में मुख्य रूप से अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक चंद्र दत्ता एवं सरायकेला जिला कमेटी के संगठन सचिव तरणी प्रसाद साहू उपस्थित रहे.
आज की बैठक में प्रखंड में कार्यरत सैकड़ों शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भाग लिया. सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष सुदामा मांझी एवं सचिव गंगा सागर मंडल द्वारा पुराने कमेटी को भंग किया गया एवं सर्वसम्मति से शिक्षक हित में सदैव तत्पर रहने वाले एवं शिक्षकों के हर एक छोटी- बड़ी समस्याओं में सदैव उपलब्ध रहने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं को पद पर आसीन किया गया. जिसमें अध्यक्ष अमर कुमार उरांव, उपाध्यक्ष सुषमा बनर्जी, राजू महतो, सचिव रमण रंजन महतो, संयुक्त सचिव शीला झा, संयुक्त सचिव आशीष कुमार मंडल, संगठन सचिव रामकमल शाण्डिल्य, सह संगठन सचिव मंजूषा महतो,
कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष भानु प्रताप स्वांसी, प्रेस प्रवक्ता संदीप कुंडू, सलाहकार शंभू कुमार सिंह, बुद्धेश्वर साहू ,लालटू हालदार, सोमेन दास, संजय कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार गुप्ता, सलील करण, कार्यकारिणी सदस्य, नवीन कुमार महतो, कनक कुसुम दाँ, शेख मोहम्मद अली, गोविंद दास, किशोरी मोहन उरांव, किशोर कुमार, कुनाराम मांझी, आमिर कुमार राउत, शिव हरि चौधरी एवं विजय गुप्ता आदि शामिल हैं. नवनिर्वाचित सदस्यों के पद ग्रहण एवं शपथ ग्रहण के पश्चात सभा का समापन किया गया.