चांडिल/ Afroj Mallick : सरायकेला-खरसावां जिले के भादूडीह के धातकीडीह गांव में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो के जन्मदिन के मौके पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में केक काट कर हरे लाल महतो का जन्मदिन मनाया गया और पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी यहां के लोगों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस भेंट किया गया. इसके बाद ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरे लाल महतो ने कहा की झारखंड का सबसे प्रचलित खेल फुटबॉल है और इस खेल के आयोजन से खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलेगा. इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले और आगे जाएंगे और राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को फुटबाल टूर्नामेंट में आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो, रांची सांसद संजय सेठ एवं पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस समेत कई नेतागण शामिल होंगे. साथ ही 7 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के ग्रामीण रक्तदान करेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगों की भीड़ यहां देखने को मिल रही है.