चांडिल/ Sumangal Kundu सात सूत्री मांगों को लेकर आजसू पार्टी 13 अप्रैल को राज्य के सभी 24 जिलों में न्याय मार्च निकालेगी. इसके तहत चांडिल बाजार में आजसू द्वारा सामाजिक न्याय मार्च निकाला जाएगा और अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सोमवार को चांडिल के चिलगु स्थित प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक हुई.
बैठक में केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य के युवाओं के साथ हेमंत सरकार ने किया वादाखिलाफी किया है. स्थानीय नीति व नियोजन नीति को लेकर उचित निर्णय नहीं लेकर सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रही हैं. हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू शुरु से जातीय जनगणना, सरना धर्मकोड, पिछड़ों के आरक्षण, खतियान आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति की मांग कर रही हैं. बैठक में बताया कि 13 अप्रैल को आजसू के हजारों कार्यकर्ता चांडिल बाजार में सामाजिक न्याय मार्च करेगी. न्याय मार्च चांडिल अनुमंडल कार्यालय तक जाएगी. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय के समक्ष राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
हरेलाल महतो ने बताया कि न्याय मार्च की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. सभी प्रखंड कमेटी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बैठक में जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला प्रधान महासचिव सह नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, जीतू महतो, बासुदेव प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, गोपेश महतो, अरुण महतो, मनोरंजन ठाकुर, कार्तिक नापित, भरत महतो, माधव सिंह मुंडा, पुलक सतपथी, प्रदीप गिरी, तुलसी महतो, रंजीत महतो, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, रेखा प्रमाणिक, गुरुचरण महतो, बुद्धेश्वर गोराई, दिलीप प्रमाणिक, बिरेन महतो, कांचन सिंह सरदार, निर्मल गोराई, बुद्धदेव बनर्जी, देबू गोराई, गौरांग महतो, आस्तिक दास, बिजय मोदक, विद्याधर गोप आदि मौजूद थे.