ईचागढ़ (Vidyut Mahato) चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के लचर बिजली व्यवस्था के विरोध में आजसू पार्टी ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता के कार्यकाल घेराव किया.
इससे पहले आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चांडिल बस स्टैंड से कार्यालय तक पैदल मार्च किया. बैनर और हाथों में तख्तियां लेकर आजसू कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार, स्थानीय विधायक और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर लचर व्यवस्था पर कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर अपनी भड़ास निकाली. मौके पर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली से जनता परेशान हैं. उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के कारण चौबीस घंटे में आठ- दस घंटे भी लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. कभी- कभी कई दिनों तक बिजली गुल रहती है, महीनों तक ट्रांसफार्मर खराब रहता है और ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने के बाद भी पदाधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोये रहते हैं.
उन्होंने कहा कि बहुत हो गया अब और बिजली विभाग की लापरवाही सहन नहीं किया जायेगा. अविलंब खराब ट्रांसफार्मर को बदला जाय और चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. अन्यथा आजसू पार्टी बिजली विभाग के कार्यालय में ताला जड़ने के लिए बाध्य होगी.
इस अवसर पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव प्रोफेसर रवि शंकर मौर्य, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, जिला प्रधान सचिव सह जिप सदस्य असित सिंह पात्र, चांडिल के प्रमुख अमला मुर्मू, आजसू के वरिष्ठ नेता वैद्यनाथ महतो, अमूल्य महतो, लालमोहन गोराई, जिला उपाध्यक्ष किरीटी महतो, जीतु राम महतो, श्यामल महतो, पद्मलोचन महतो, वासुदेव प्रमाणिक व अजय सिंह, संगठन सचिव पुलक सतपथी, नंदन कुंज पात्र, रमापति महतो व श्यामसुंदर सिंह, जिला सचिव अजय महतो, प्रवीण महतो, कमलाकांत दास व मनोरंजन ठाकुर, जिला प्रवक्ता सीमंत महतो, पंसस माधुरी सिंह व उर्मिला सिंह मुंडा, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर सिंह, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, कुकडु प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, माधव सिंह मुंडा, रेणुका पुराण, रेखा प्रमाणिक, सुलोचना प्रमाणिक, बिमलेश मंडल, चंदन वर्मा, छात्र संघ अध्यक्ष विजय मोदक, पीयूष दत्त आदि उपस्थित थे.