चांडिल/ Sumangal Kundu मंगलवार को चांडिल रिसोर्ट सभागार में ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय आजसू कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी सुप्रीमो सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया.
मिलन समारोह को संबोधित करते हुए श्री महतो ने कहा कि 2024 में आजसू झारखंड में ऐतिहासिक बदलाव करेगी. ईचागढ़ विधान सभा में भी बदलाव होगा. यहां से आजसू प्रत्याशी हरेलाल महतो के लिए कार्यकर्ता डेढ़ लाख वोट दिलाने की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि झामुमो के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं. जेल जाना अपमान नहीं है, जो स्वाधीनता संग्राम एवं झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में जेल गया वो मान सम्मान और अभिमान की बात है, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना घोर अपमान है. झामुमो नीत सरकार ने चार साल में राज्य को विनाश के दलदल में डाल दिया है. झामुमो का नारा था आबुआ राज लेकिन इसे बबुआ राज बनाकर रख दिया है और सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है.
उन्होंने कहा कि 40 साल से बाहरी नेताओं ने ईचागढ़ विधान सभा का प्रतिनिधित्व किया और यहां के जनता का विकास न कर अपना विकास किया है. ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र अपना गांव है यहां के दिशा और दशा परिवर्तन करने के लिए आजसू पार्टी तत्पर है.
आजसू के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि विरोधी आजसू पार्टी से डरती है. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो किसान मजदूर शोषित पीड़ित के उत्थान के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि चरम भ्रष्टाचार के आरोप में वर्तमान के झामुमो के पार्ट 1 सरकार जेल में है. आजसू के नेतृत्व में ईचागढ़ विधान सभा का सर्वांगीण विकास होग. उन्होंने कि इस क्षेत्र में आजसू नेता हरेलाल महतो के लोकप्रियता से विरोधी डर गए है और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री बनने के पहले हर साल पांच लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा कोरा कागज साबित हुआ. यह सरकार महिला, किसान, नौजवान विरोधी है.
आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डा. देवशरण भगत ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र आंदोलनकारियों की भूमि है. स्वाधीनता आंदोलन एवं अलग झारखंड राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई है. लेकिन बाहरी विधायकों के लिए आज भी यहां के निवासियों के दिशा और दशा नहीं बदला है. वर्तमान के झामुमो नीत सरकार ने झारखंड को लूटखंड में बदल दिया है.
आजसू के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि झारखंड में निकम्मी सरकार राज कर रही है. यह साल झामुमो सरकार का अंतिम साल है. इस अवसर पर आजसू नेता डोमन सिंह मुंडा, चंद्रगुप्त सिंह, वैद्यनाथ महतो, रवि शंकर मौर्य, सत्यनारायण महतो, सचिन महतो, अशोक कुमार साव उर्फ माझी साव, अमला मुर्मू, असित सिंह पात्र, रेणुका पुराण, सुलोचना प्रमाणिक, दुर्योधन गोप, शेखर गांगुली आदि उपस्थित थे.