चांडिल/ Sumangal Kundu आगामी 27 मार्च, सोमवार को चांडिल प्रखंड के फदलोगोड़ा स्थित होटल गोल्डन लीफ में आजसू पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक होगी. शनिवार को चिलगु स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने
दी.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में केंद्रीय समिति की बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन किया जाएगा तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी. बैठक में केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य, आमंत्रित सदस्य, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष, अनुषंगी इकाइयों के केंद्रीय पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, प्रमुख, उपप्रमुख भाग लेंगे.
हरेलाल महतो ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी कर ली गई हैं. ईचागढ़ तथा जुगसलाई विधानसभा सीट को केंद्रित करने के विषय पर हरेलाल महतो ने स्पष्ट किया कि आजसू पार्टी किसी एक- दो विधानसभा क्षेत्र को ध्यान में रखकर कभी भी कार्यक्रम नहीं करती हैं, बल्कि आजसू पार्टी पूरे राज्य के मुद्दों को लेकर कार्यक्रम करती हैं. आजसू पार्टी राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में संगठन मजबूती के लिए काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आजसू किसी चुनींदा विधानसभा पर केंद्रित करके यह कार्यक्रम नहीं कर रही हैं, बल्कि पूरे झारखंड को केंद्रित करते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. निकट भविष्य में आजसू वृहद झारखंड के मुद्दे पर भी काम करेगी.
हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा से सकारात्मक राजनीति करती आई हैं और सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखती हैं. आजसू ने हमेशा झारखंडी विषयों पर आंदोलन किया है. हम राज्य के विकास और युवाओं के अधिकार के लिए सबसे आगे रहने वाले दल हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित रही. स्थानीय नीति, नियोजन नीति, बेरोजगारी भत्ता जैसे गंभीर विषयों को लेकर सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है. यदि सरकार की मंशा स्पष्ट होती तो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करती और 60 – 40 वाली नियोजन नीति थोपने का प्रयास नहीं करती.
प्रेस वार्ता में नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्या, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पश्चिमी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामलाल सिंह मुंडा आदि मौजूद थे.