चांडिल (अफ़रोज़ मल्लिक) सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत धातकीडीह फुटबॉल मैदान में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर दो दिवसीय एचएलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ क्या गया. जिसका शुभारंभ जेएफसी के सीईओ मुकुल बिनायक चौधरी ने किया.
इस अवसर पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं जेएफसी सीईओ मुकुल विनायक चौधरी, हरेलाल महतो, आजसू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आरती सिंह, चांडिल प्रमुख अमला मुर्मू, आजसू नेत्री रीना महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, प्रवीण महतो, बासुदेव प्रमाणिक, शेखर गांगुली आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व फुटबॉल किक मारकर मैच का शुभारंभ किया.
एचएलएम ट्रॉफी के शुभारंभ में दर्शकों को संबोधित करते हुए जेएफसी सीईओ मुकुल विनायक चौधरी ने कहा कि खेलकूद के प्रति चांडिल वासियों की रुचि देख अभिभूत हूं. उन्होंने कहा कि जब प्रतियोगिता में आने के लिए आमंत्रित किया गया था तो उन्हें एक पल के लिए एहसास नहीं हुआ था कि इतना भव्य समारोह का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हरेलाल महतो वाकई में क्षेत्र के जनता के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं, इनके सेवाकार्य की सराहना सभी मंच पर होती हैं.
वहीं अपने जन्मदिन के अवसर पर हरेलाल महतो ने एक एम्बुलेंस क्षेत्र के जनता सेवा में सुपुर्द किया. एम्बुलेंस की चाबी चिलगु निवासी शेखर गांगुली के हाथों सौंपा और जरूरतमंद लोगों की सेवा में तत्पर रहने की अपील की. इस मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से यह एम्बुलेंस क्षेत्र की जनता की सेवा में दिया गया जो कि जरूरतमंद लोगों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी. खास तौर पर नेशनल हाईवे पर होने वाली दुर्घटनाओं में यह एम्बुलेंस काफी मददगार साबित होगा. हरेलाल महतो ने बताया कि पहले से एक एम्बुलेंस जन सेवा ही लक्ष्य की ओर से जनता की सेवा में है. अब दूसरा एम्बुलेंस भी मिलने से लोगों को समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध होगा, इससे समय की बर्बादी नहीं होगी और जरूरतमंद लोग अस्पताल तक समय पर पहुंच पाएंगे.
वही आजसू पार्टी ईचागढ़ विधानसभा के जिला व प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो का जन्मदिन मनाया गया. हरेलाल महतो के आवास पर आजसू नेताओं की मौजूदगी में हरेलाल महतो ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर आजसू नेताओं ने हरेलाल महतो को जन्मदिन की बधाई दी.