चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) दो दिन पहले कुकडू प्रखंड अंतर्गत चुनचुड़िया गांव समेत आसपास के गांवों में हाथियों ने उत्पात मचाया था. शनिवार की सुबह हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो सोमवार को चुनचुड़िया गांव पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की.
इस दौरान श्री महतो ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया. हरेलाल महतो ने हाथी भागने के लिए सहयोग के रूप में निजी स्तर से चुनचुड़िया गांव के करीब 20 लोगों को टॉर्च लाइट, पटाखा इत्यादि का वितरण किया. इसके अलावा ग्रामीणों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया. ग्रामीणों ने हाथियों के उत्पात से हो रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि हाथियों पर नियंत्रण रखना वन विभाग का दायित्व है, लेकिन विभाग विफल है.
उन्होंने कहा कि वन विभाग भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास है, जो व्यक्ति सरकार संभालने में विफल है, वह ग्रामीणों का भला कैसे कर सकता है. हरेलाल महतो ने कहा कि सालभर मेहनत करने के बाद किसानों की फसल तैयार होती है, जिसे हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया जाता है. यह सरकार की नाकामी के कारण होती हैं. किसानों को सुविधा देने के बजाय किसानों को कर्ज में डुबोने का काम हो रहा है. इस मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बुद्धदेव बनर्जी, सुनील महतो, सुकेन महतो, महेंद्र महतो, बुद्धेश्वर महतो, विष्णु महतो, गुरु चरण महतो आदि मौजूद थे.