चांडिल (Afroz Mallik) स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर आजसू पार्टी तीन दिसंबर से “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा का शुभारभ करेगी. नीमडीह प्रखंड के सुदूरवर्ती बामनी गांव से आजसू पार्टी संकल्प यात्रा का विधिवत शुरुआत करेगी.
इस निमित्त बुधवार को चांडिल के चिलगू स्थित आजसू पार्टी कार्यालय में पार्टी के सभी इकाइयों की बैठक हुई. जिसमे “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” संकल्प यात्रा की तैयारी और इसकी सफलता को लेकर रूपरेखा तय की गई.
बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि “ईचागढ़ बचाओ- ईचागढ़ सजाओ” यात्रा के दौरान आजसू पार्टी झामुमो विधायक सविता महतो के वादाखिलाफी को जनता को बताएगी. उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर जब वे अपने स्तर से ट्रांसफार्मर लगाते है तो विधायक सविता महतो प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर उनके इस कार्य का विरोध करवाती है तथा केस करने की धमकी दी जाती है. इस दौरान हरेलाल महतो ने कुकडू प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव को अपने स्तर से गोद लेने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हेसलौंग गांव में वे अपने स्तर से सिंचाई तथा अन्य जरूरत की सुविधा देंगे. गांव को खुशहाल करने का हरसंभव प्रयास करेंगे.
बैठक में ये थे उपस्थित
जिला पार्षद आसित सिंह पातर, प्रमुख अमला मुर्मू, महिला संघ की जिलाअध्यक्ष आरती सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, बुद्धिजीवी मंच के जिला अध्यक्ष योगेंद्र नाथ महतो, दुर्योधन गोप, पवित्र महतो, कालू अंसारी, पार्वती महतो आदि उपस्थित थे.
बाईट
हरेलाल महतो (आजसू नेता)