चांडिल (Afroz Mallik) राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर चांडिल प्रखंड के जॉयदा में सुवर्णरेखा नदी के तट पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समारोह के आयोजनकर्ता आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने करीब 300 किसानों को शॉल ओढ़ाकर तथा कुदाल देकर सम्मानित किया.
किसानों को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि मैं भी एक किसान परिवार का सदस्य हूं, किसानों की समस्याओं को भलीभांति समझता हूं. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों के उन्नति में हर संभव सहयोग करने का प्रयास करते हैं. क्षेत्र के किसानों को सरकार की ओर किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
सिंचाई की व्यवस्था नहीं है, प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर रहना हमारे क्षेत्र के किसानों की मजबूरी है. यदि ईचागढ़ विधानसभा के प्रत्येक खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम होगा तो निश्चित तौर पर किसानों की उन्नति होगी और रोजगार बढ़ेगा. हरेलाल महतो ने कहा कि किसान नहीं तो संसार नहीं.
किसानों के बिना संसार की कल्पना नहीं किया जा सकता है. किसान ही मानव जाति को हर जरूरत की चीज उपलब्ध कराते हैं, इसलिए किसानों का संरक्षण जरूरी है.
हरेलाल महतो ने बताया कि अपने निजी खर्च से कुकडू प्रखंड के हैंसालौंग गांव में जल्द ही सिंचाई की व्यवस्था करेंगे. हैंसालौंग गांव को एक कृषि मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, माधव सिंह मुंडा, विभूति महतो, सुनील महतो, लालू महतो, लक्ष्मीकांत महतो, दिलीप प्रमाणिक, पुलक शतपथी, सनत महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.
ईचाडीह में आजसू के मिलन समारोह में दर्जनों ने पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया
कुकडू प्रखंड के ईचाडीह में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न पार्टियों को छोड़कर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया. सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने माला पहनाकर और पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इस अवसर हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा में लगातार आजसू का जनाधार बढ़ रहा हैं.
क्योंकि लोगों को आजसू का क्रियाकलाप पसंद आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2024 में आजसू परचम लहराने का काम करेगी, यह संकेत जनता की ओर से मिल रही हैं. इस मौके पर अशोक कुम्हार, मनोरंजन सिंह सरदार, कृष्णा कुम्हार, रवि सिंह सरदार, सुखराम लोहार, प्रकाश गोराई, हेमंत कुम्हार, मालती सिंह सरदार, परी मांझी, विनता कुमारी, कौशल्या कुमारी, सोमवारी कुम्हारी, सप्तमी सिंह सरदार आदि मौजूद थे.
निर्मल महतो के जयंती पर बांदु में होगा प्रतिमा स्थापित
25 दिसंबर को झारखंड आंदोलन के अगुवा नेता शहीद निर्मल महतो की जयंती पर नीमडीह प्रखंड के बांदु में प्रतिमा स्थापित किया जाएगा. निर्मल महतो की जयंती पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो द्वारा निजी खर्च से बांदु में निर्मल महतो की प्रतिमा लगाई जा रही हैं. इस रविवार को निर्मल महतो की जयंती पर प्रतिमा अनावरण करने के बाद श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा. इस अवसर विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा.