चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) रांची लोकसभा के एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी संजय सेठ की जीत के लिए आजसू पार्टी ने भी एड़ी चोटी जोर लगा दिया है. बुधवार को आजसू ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने स्वयं बुलेट पर घूमकर लोगों के बीच भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में प्रचार किया.
इस दौरान हरेलाल महतो ने लोगों से “फिर एक बार मोदी सरकार” बनाने के लिए कमल फूल के निशान पर वोट देने की अपील की. हरेलाल महतो ने कहा कि इंडी गठबंधन लाख हथकंडे अपनाए या जनता को दिग्भ्रमित करने का काम करें लेकिन देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है. उन्होंने कहा कि 400 पार केवल नारा नहीं है बल्कि यह एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है. इस लक्ष्य को पूरा करने का देश की जनता ने संकल्प लिया है. हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के विस्थापितों के मुद्दों को कई बार संजय सेठ ने सदन में उठाने का काम किया हैं लेकिन झामुमो सरकार ने विस्थापन आयोग गठन करने का झूठा वादा करके विस्थापितों को ठगने का काम किया है. हरेलाल महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को डेढ़ लाख वोट मिलने का दावा किया है.
बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा के सभी चारों प्रखंड में भाजपा और आजसू ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल रैली निकाली और संजय सेठ के पक्ष में प्रचार किया. मोटरसाइकिल रैली चांडिल प्रखंड के लेंगडीह स्थित पीएचडी मोड़ से चिलगु तथा उरमाल से चिरुगोड़ा, ईचागढ़ प्रखंड के पुराणडीह से बांदु तथा मिलन चौक से रुगड़ी हाट तक निकाली गई. नीमड़ीह प्रखंड के झिमड़ी से रघुनाथपुर तथा चालियामा से रघुनाथपुर तक रैली निकाली गई. कुकडू प्रखंड के ओड़िया से तिरुलडीह तक मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में आजसू व भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस मौके पर कुकडू प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, जिला प्रवक्ता सीमन्त महतो, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष भरत महतो, बबलू महतो, बुद्धदेव बनर्जी, राजेश साव, कामदेव महतो आदि मौजूद थे.