चांडिल / Sumangal Kundu, ईचागढ़ विधानसभा के चिलगु प्रधान कार्यालय में चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप की अध्यक्षता में आसनबनी पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें आसनबनी पंचायत के नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही. बैठक में संगठन की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया गया. वहीं, आसनबनी पंचायत के लिए 15 ग्राम प्रभारियों को मनोनीत किया गया. ग्राम प्रभारियों को संगठन विस्तार, संगठन की मजबूती तथा आजसू के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया है.
बैठक में आजसू के जिला उपाध्यक्ष बासुदेव प्रमाणिक के प्रयास से पूर्व मुखिया प्रत्याशी गुरुपद सिंह सरदार के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण की. बैठक को संबोधित करते हुए बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि 2019 चुनाव हारने के बाद से ही केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो लगातार जनता की सेवा में लगे हैं और संगठन को मजबूत बनाने का काम किया है. हरेलाल महतो की सक्रियता से उन्हीं लोगों को परेशानी हो रही हैं जिन्होंने कभी भी आजसू संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास नहीं किया था. वैसे लोग संगठन से ज्यादा अपनी महत्वाकांक्षा को प्राथमिकता देते थे.
बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि वह 15 वर्ष से आजसू से जुड़े हैं लेकिन इससे पहले कभी भी आजसू इतनी मजबूत नहीं हो पाई थी. हरेलाल महतो को नेतृत्व देने के बाद से ही ईचागढ़ विधानसभा में आजसू मजबूत हो पाई है. बासुदेव प्रमाणिक ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के आजसू कार्यकर्ताओं और जनता ने सहर्ष हरेलाल महतो के नेतृत्व को स्वीकार किया है. आने वाले चुनाव में आजसू के एक एक ने कार्यकर्ता जीत हासिल करने का संकल्प लिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बरसात में मेंढक टर्राते हैं उसी तरह अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे तो राजनीतिक मेंढकों की संख्या बढ़ जाएगी. जनता को दिग्भ्रमित करने के लिए विभिन्न प्रकार का पैंतरा अपनाया जाएगा. इस परिस्थिति में आजसू के एक-एक कार्यकर्ता को मजबूती के साथ खड़ा होकर जनता को दिग्भ्रमित होने से बचाना होगा. बैठक में पूर्व मुखिया गुरुचरण सिंह, शिवप्रसाद महतो, दिनेश सिंह, प्रदीप गिरी, संजय प्रमाणिक, परसुराम महतो, डॉक्टर सत्यनारायण मुर्मू, जगमोहन महतो, कालीचरण सिंह सरदार, महादेव माहली, आस्तिक प्रमाणिक, दुलाल सिंह, सोनाराम लोहार समेत अन्य लोगो उपस्थित थे.