चांडिल/ Sumangal Kundu (Kebu) आजसू पार्टी के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप गुरुवार को जेल से रिहा हुआ. विगत 14 अप्रैल को एक पुराने मामले में पुलिस ने दुर्योधन गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बुधवार को सरायकेला न्यायालय से दुर्योधन गोप को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया.
वहीं, गुरुवार को सरायकेला जेल से रिहा होकर चांडिल लौटने पर आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप का स्वागत किया. जहां से जुलूस निकालकर खुंचीडीह में शहीद निर्मल महतो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जुलूस चौका मोड़ पहुंची, चौका मोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्योधन गोप को माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर शहीद अजित धनंजय महतो को कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.
जुलस चौका से मुखिया होटल होते हुए चांडिल चौक बाजार पहुंची, यहां से गोलचक्कर पहुंची. गोलचक्कर में शहीद सिदो- कान्हू को माल्यार्पण किया गय. अंत में जुलूस चिलगु मोड़ पर समाप्त हुई. चिलगु मोड़ पर शहीद तिलका मांझी को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. चिलगु आजसू कार्यालय में दुर्योधन गोप का भव्य स्वागत किया गया. पूरे जुलूस के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की तथा जमकर आतिशबाजी किया गया. इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो, जीतू महतो, प्रवीण महतो, गोपेश महतो, माधव सिंह मुंडा, नंदन कुंज पात्र, विमलेश मंडल, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत महतो, तुलसी महतो, सुसेन महतो, बृहस्पति महतो, रौशन शर्मा, पीयूष दत्ता आदि मौजूद थे.
आजसू को दबाने में सरकार समय बर्बाद कर रही हैं: हरेलाल महतो
इस दौरान आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार अपने विपक्षी दल आजसू के आंदोलनों से घबराई हुई हैं, इसलिए आजसू को दबाने के लिए कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही हैं और जेल भेज रही हैं. उन्होंने कहा कि आजसू को दबाने में सरकार अपना समय बर्बाद कर रही हैं. इसके बजाय सरकार को राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए काम करना चाहिए. हरेलाल महतो ने कहा सरकार द्वारा आजसू कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे अत्याचार का खामियाजा सरकार को ही भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जनता ही सर्वोपरि है और जनता उचित निर्णय करेगी.
मनोबल बढ़ा है, झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने तक आंदोलन जारी रहेगा
जेल से बाहर निकल आने के बाद प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि उनके ऊपर झामुमो द्वारा झूठा केस दर्ज कराया गया और सत्ता के इशारे पर जेल भेजा गया था, लेकिन न्यायालय ने न्याय करते हुए तत्काल जमानत दी है. उन्होंने कहा कि जेल जाने के बाद उनका मनोबल बढ़ा है. दुर्योधन गोप ने कहा कि झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने तक वे आंदोलन करते रहेंगे.