चांडिल/ Afroz Mallik मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद लापता हुए एयरक्राफ्ट की खोज में अब भारतीय नौसेना भी सहयोग करेगी. इसको लेकर सरायकेला- खरसावां जिला प्रशासन ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को पत्र भेजकर नेवी से सहयोग का आग्रह किया था.
जिला प्रशासन के आग्रह पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. इसके बाद नौसेना ने सक्रियता दिखाई है. आज शाम विशेष विमान से 15 लोगों की टीम, 4 हाइड्रोसेलर्स मशीन व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ रांची पहुंचेगी. रांची से फिर यह टीम चांडिल के लिए रवाना होगी. कल सुबह से नौसेना की पूरी टीम चांडिल डैम में उक्त एयरक्राफ्ट की खोज शुरू करेगी.
बता दें कि मंगलवार को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ा प्रशिक्षु विमान वीटी जुलियट (वीटी ताज) की तलाश में बुधवार को पटना से पहुंची 16सदस्यीय एनडीआरएफ और चांडिल प्रशासन की टीम चांडिल डैम दिनभर लापता ट्रेनी एयरक्राफ्ट और उसमें सवार ट्रेनर एवं प्रशिक्षु पायलट को ढूंढती रही मगर उन्हें सफलता नहीं मिली.
इसमें चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी, एसडीपीओ और बीडीओ भी शामिल रहे. वहीं स्थानीय विधायक सविता महतो भी चांडिल डैम में ही जमी रही और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का मोनिटरिंग करती रही. बता दें कि उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही ट्रेनी एयरक्राफ्ट डिसलोकेट हो गया था. जिसके बाद मंगलवार को दिनभर ट्रेनी एयरक्राफ्ट को लेकर तरह- तरह के कयास लगते रहे. अंततः लापता ट्रेनी विमान का कोई सुराग नहीं मिला. उधर प्रशिक्षक कैप्टन जीत सतारू और ट्रेनी सुब्रोदीप दत्ता के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.