चांडिल: सरायकेला जिला के चांडिल के भालुककोचा में आदिम कुम्हार महासंघ का महासम्मेलन सोमवार को सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ. इसमें कई सारे मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें कुम्हार एकता को सुदृढ़ बनाने, समाज को आर्थिक राजनीतिक, सामाजिक, पारिवारिक और एकत्रित रूप से सक्षम बनाने, महिलाओं को शिक्षित करने, सरकार से अपने हक की मांग करने, माटी कला बोर्ड के नवीनीकरण, प्रति महीने बैठक की कोशिश, नए- नए जगह पर कमिटी का गठन करने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा किया गया.


कार्यक्रम में दूर- दराज से आए हुए अतिथियों को सम्मानित किया गया. आए हुए सदस्यों ने अपनी क्षमता के अनुरूप अनुदान भी दिया. समाज के विचारकों, संचालकों, और सलाहकारों द्वारा समाजोत्थान के लिए विभिन्न सुझाव दिए गए. समाज के प्रति उत्सुक, जागरूक और समर्पित रहने वाले लोगों को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही पढ़ाई, शिल्पकला, संगीत, वाद्य में निपुण तथा मेधावी छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष सुधीर कुंभकार, मुख्य सलाहकार सरोज चौधरी, सभा संचालक ज्योतिर्मय पाल (घाटशिला), प्रदीप कुमार, श्रीमती अनिता पारित, मनोज कुमार (प्रखंड अध्यक्ष कुकड़ू) मुख्य अतिथि रामकृष्ण प्रधान, हरेलाल कुंभकार, विशिष्ट अतिथि डॉ बी महतो, गुमला से श्रावण कुमार, गम्हरिया से मनोरंजन बेज और बादल पाल, शंकरदा से त्रिभोज्योति भकत, घाटशिला से साधु चरण पाल, श्रीमती साधना पाल, पटमदा से साधु चरण कुमार कुमार, पटमदा बोड़ाम से गुहीराम कुंभकार, पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भकत, संयोजक शशांक भकत, कालिकापुर संयोजक सुबल चंद्र भकत, इंचाडीह से रघुबर कुमार, सदानंद कुमार, आदरडीह से शरत कुमार, श्रीमती प्रतिमा देवी और कौशल्या देवी, झिमड़ी से हरिपद कुमार, दीपाली कुमार, खूंटी से गणेश कुमार और सुरेश कुमार, पहाड़मुरी से धनंजय कुमार और राजकिशोर कुमार, गोपालपुर से प्रदीप कुमार, डाटम से संतोष कुमार, भोलाडीह से कृष्ण कुमार, सालगाडीह से कैलाश कुमार, रावतारा से शास्त्री कुमार, नगेंद्र नाथ कुमार, छोटा लाखा से कृष्ण पद कुमार सहित तमाम प्रखंड अध्यक्ष, सचिव और उपाध्यक्ष तथा विभिन्न पदाधिकारी के साथ समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.
