CHANDIL/ SUMANGAL KUNDU : सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल प्रखंड के रुसुनिया में शनिवार को विधायत सविता महतो ने रुसुनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालत में अतिरिक्त वर्गकक्ष निर्माण कार्य का शिल्यानास किया. सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर इस कार्य की शुरुआत की. यह निर्माण कार्य डीएमएफटी मद से किया जा रहा है. मौके पर मौजूद विधायक सविता महतो ने कहा कि विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण होने में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बैठने में सुविधा होगी. उन्होने बताया कि इसके लिए कुल 44 लाख रुपये खर्च होंगे. विधायक ने संवेदक को भवन का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर मुखिया मंगल मांझी, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, ग्राम प्रधान नागेंद्रनाथ महतो, स्कूल के शिक्षक शंकर कुमार महतो व जमीनदाता सोनू सिंह सरदार, राहुल वर्मा के साथ काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे.

