चांडिल/ Afroz Mallik थाना अंतर्गत भादुडीह के समीप गुरुवार को रांग साइड से जा रहे एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा.
विज्ञापन
इधर सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक की पहचान होरडीह निवासी मार्शल मांझी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फरार वाहन की तलाश में जुट गई है.
विज्ञापन