चांडिल Manoj Sonkar अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चांडिल नगर इकाई द्वारा अभाविप का 74 वां स्थापना दिवस मनाया गया. साथ ही संगोष्ठी डीएक्स का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व के मुख्य रूप नगर अध्यक्ष डॉ जेके सिंह, सजल कर्मकार द्वारा मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया.
इस दौरान प्रदेश कला मंच संयोजक बापन घोष ने कहा कि देश के विकट परिस्थितियों में अभाविप कार्यकर्ताओं ने एक मिशाल कायम किया. चाहे असम की बाढ़ हो या कोरोना त्रासदी का दौर. वही प्रदेश विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई ने कहा कि अभाविप का मूल मंत्र ज्ञान- शील- एकता है और परिषद् के कार्यकर्ता यही तीन मूल मंत्रो के साथ देशभक्ति के भाव में जीते आ रहे. इस अवसर पर विभाग संयोजक विकास प्रमाणिक, नगर अध्यक्ष डॉ जेके सिंह, नगर सह मंत्री अजय मंडल, मीडिया प्रभारी अमरनाथ कुम्हाकर, मनोज गोराई, जयदेव भुइया, आकाश भुइया, पूजा सिंह महापात्र, प्रिया महाली, निकिता जालान, सोमनाथ महतो आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन