आदित्यपुर: सोमवार की शाम चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेड़ा के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए चारों युवकों की पहचान हो गई है. चारों युवक आदित्यपुर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इनकी पहचान अभय रंजन सिंह उर्फ निखिल (बाबा आश्रम), सूरज साहू (रोड न 17) संस्कार मिश्रा (रोड न- 22) और नवनीत राज उर्फ यश (रोड न- 21) के रूप में हुई है. सभी युवक 20 से 25 साल के बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. विदित हो कि इसी साल पहली जनवरी की अहले सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में बाबा आश्रम के छः युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी.
पुरेन्द्र रहे रहे मुश्तैद; बताया समाज के लिए अपूर्णीय क्षति
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एमजीएम अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बनाया. उन्होंने बताया कि आदित्यपुर के लिए इससे बड़ी क्षति और कुछ नहीं हो सकती है. सभी युवा कर्मठ एवं जुझारू थे. इस तरह से युवाओं का जाना पीड़ा दायक होता है. खासकर सभी युवक नौकरी पेशा वाले और अविवाहित थे. अपने बूढ़े मां-बाप का सहारा थे. उन्होंने इस दुख की घड़ी में पूरे आदित्यपुर को साथ खड़ा होने की बात कही है.
निःशब्द हूं: ओमप्रकाश
मामले पर जनकल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. साढ़े तीन महीने में कार हादसे में आदित्यपुर 2 के दस नवयुवक की मौत चिंता का कारण हैं. समाज एवम सभी नवयुवकों को कारण खोज कर अत्यंत सावधानी बरतनी होगी. समूचे समाज एवम हर नवयुवक को कारण ढूंढकर सचेत होना होगा. प्रशासन एवम बुद्धिजीवियों द्वारा बार- बार स्पीड लिमिट में दोपहिया चारपहिया वाहनों को चलाने एवम नशा मुक्त रहने की अपील को अपने दैनिक जीवन में शामिल करना ही एक मात्र सुरक्षात्मक है.
