झारखंड के प्रसिद्ध झूमुर गायक गोपाल महतो का अगला एल्बम 3 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसको लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि गोपाल महतो राजनगर प्रखंड के बड़ा कुनाबेड़ा गांव के रहनेवाले है.
उन्होंने अपनी खास शैली में झारखंडी लोकगीत झूमर में पूरे झारखंड में प्रसिद्धि हासिल की है. कम समय में उन्होंने कई लोकमंच में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है. क्षेत्रीय भाषा और झारखंड की संस्कृति को बचाये रखने के लिए गोपाल महतो और उनकी पूरी टीम काफी प्रयास कर रहे हैं. वहीं बड़ा कुनाबेड़ा में मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए जानकारी दी कि उनका अगला एल्बम “सुन फिरफिरर माई” यूट्यूब चैनल झूमुर लॉन्च होने जा रहा है. वहीं इस “सुन फिरफिरर माई एलबम के लेखक एवं गायक गोपाल महतो खुद है. उनके साथ गायिका अम्बा रानी, प्रोड्यूसर संजय भाई ,कंपोजर मोनू ओझा, ऑडियो रिकॉर्डिंग MK स्टूडियो पुरुलिया द्वारा की गई है. वहीं इस एलबम में नायक के रूप में कैलाश जैक्सन, नायिका शिवानी एवं खुशी, डायरेक्ट दिनेश रजक, कैमरामैन एवं एडिटर राजवैली राज, हेल्पिंग हैंड्स में राजेश महतो (झुमुर सिंगर) राहुल, इंद्रजीत, नंदी महतो ,निर्मल, रविंदर एवं विक्की है।
देखें video-
वहीं राजनगर क्षेत्र में उनके चाहने वाले अगले एल्बम के रिलीज होने का इंतजार कर रहे है. और काफी उत्साहित है. वहीं गोपाल महतो अपने नए एल्बम “सुन फिरफिरर माई” से काफी उम्मीदें है. क्योंकि यह क्षेत्रीय भाषा और झारखंड की संस्कृति पर आधारित एल्बम है. और गोपाल महतो को अपने नए एल्बम के हिट होने का पूरा भरोसा है. उनका नया गाना 3 नवम्बर को उनके यूट्यूब चैनल गोपाल झुमुर संगीत”पर देखा जा सकता है.