चांडिल (Manoj Swarnkar) 26 वां श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर श्याम मंदिर चांडिल के कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक किया गया. बैठक मे आगामी 4 नवंबर को होने वाले 26 वां श्री श्याम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर विचार- विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि बाबा श्याम के जमोत्सव कार्यकम को धूमधाम से हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि इस वर्ष 3 नवंबर को दोपहर 2 बजे से बाबा श्याम का विशाल निशान यात्रा श्याम मंदिर चांडिल से निकलेगा और पूरे बाजार का भ्रमण करेगा. 4 नवंबर को विवेकानंद केन्द्र में विशाल जन्मोत्सव कार्यकम होगा. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक प्रवेश शर्मा (बीकानेर राजस्थान) इसरत जहां कडिया (मुंबई) द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी. विशेष आकर्षण के रूप में कानपुर से अक्की डांस ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तूत किया जाएगा.
श्री चौधरी ने कहा कि सभी कार्यक्रम विवेकानंद केन्द्र संपन्न होगा, जिसमें सात हजार श्याम प्रेमियो के बैठने के लिये वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा हैं. पश्चिम बंगाल के कारीगरों द्वारा बाबा श्याम विशाल दरबार बनाया जाएगा और अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर मुख्य द्वार बनाया जा रहा है. दिल्ली के ऋषभ कुमार बाबा का फूलों से शृंगार करेंगे.
दुर्गा चौधरी ने कहा कि पिछ्ले 25 वर्षो से लगातर श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्य एवं विशाल रूप से होता आ रहा है. जन्मोत्सव में आनेवाले सभी श्याम भक्तो के लिए श्याम रसोई की वयवस्था की गई है. कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से हो सके इसको लेकर आयोजन समिति के सदस्य लगातर बैठक कर तैयारी कर रहे हैं. बैठक में मुख्य रूप से राजीव साहू ,दुर्गा चौधरी, श्रवण जालान, चंदन रुंगटा, परमानंद पंसारी, रोहित चौधरी, सुभाष शर्मा, मयंक रुंगटा, नेका पाल, अश्विनी शर्मा, अमित केजरीवाल, हरीश सुल्तानिया, साहित काफी संख्या में श्याम भक्त उपस्थित थे.