राजनगर (Pitambar Soy) प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं ने रविवार को राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन से गम्हरिया के महुलडीह स्थित कार्यालय में भेंट मुलाकात की. इस दौरान सहायिकाओं ने मंत्री चंपई सोरेन को गुलदस्ता प्रदान किया तथा अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाई.
सेविका सहायिकाएं आभार रैली लेकर पहुंचीं थी. इस दौरान सेविका सही काम के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. सेविकाओं का कहना था कि उन्होंने पहले मंत्री को ज्ञापन सौंपा था और उन्होंने हमें मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. आज हेमंत सरकार ने हमारी सारी मांगे पूरी कर दी है. जबकि पिछली सरकार में सिर्फ हमें लाठियां मिली थी. वास्तव में हेमंत सरकार झारखंडियों की सरकार है. झारखंड जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है.
मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो गठबंधन सरकार राज्य की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है. हेमंत सरकार हर कर्मचारियों की मांगे पूरी कर रही हैं देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब तमाम विभागों के कर्मचारी और जनता आभार रैली निकालकर मुख्यमंत्री और झारखंड सरकार को बधाई दे रहे हैं. हेमंत सरकार जो कहती है, उसे पूरा करती है. अभी हमने मुख्यमंत्री गाड़ी योजना कैबिनेट में पास किया है. जिससे विद्यार्थीयों और पेंशनधारी बुजुर्गों को मुफ्त में बस सेवा का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी मुफ्त में कॉलेज आना जाना में कर सकेंगे.इसके अलावा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड में विकास की रफ्तार को दोगुनी से भी ज्यादा रफ्तार से किया जा रहा है. पेंशन जैसी समस्याएं चुटकियों में हल हो रही है. हमारी सरकार ने जनता के द्वार पर पहुंचने का काम किया है. क्योंकि हमारे लिए जनता जनार्दन ही सर्पोपरि है. हर परिवार में खुशियां लाना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान सेविका हर्षमती पूर्ति, ज्योति महतो,मीना देवी, रायमती मुर्मू, जयन्ती महतो, उषा महतो, सुषमा प्रधान, जोबा माझी,
सुकूरमनी सोरेन, लक्ष्मी महतो आदि काफी संख्या में सेविका सहायिका उपस्थित थे.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur