चक्रधरपुर : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को अपना नीति पत्र जारी किया. सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा ने फीता काट कर रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप के नजदीक जिला कार्यालय का उद्घाटन किया एवं आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया किया. जिला प्रवक्ता बासिल हेंब्रम ने कहा कि अगर सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की जनता हमारी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के लोकसभा प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा को विजयी बनाती है तो हम स्थानीय जनमानस का ख्याल रखते हुए निम्नलिखित मुद्दों को मजबूती से संसद की पटल पर रखने का काम करेंगे.
1. समान शिक्षा व्यवस्था (सरकारी स्कूल,कॉलेज, विश्वविद्यालय को उच्च मानक स्तर पर लाना)
2. छात्र, शिक्षक अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति साथ ही चपरासी और आदेश पाल की नियुक्ति सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में करवाना ( खाली पड़े सभी पदों को त्वरित भरने का प्रयास करेगी)
3. प्रत्येक 4 महीने में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की वकालत करेगी.
4. शिक्षा पर कूल राष्ट्रीय आय का न्यूनतम 6% तथा शोध एवं विकास (R&D) में न्यूनतम 3% तक खर्च करने का प्रयास करेगी.
5. शिक्षण सामग्री और रोजमर्रा में उपयोग होने वाली वस्तुओं में जीएसटी 18% से घटाकर 5% तक करवाने का सरकार पर दबाव बनाएगी.
6. शिक्षा लोन में ब्याज दर नगण्य करवायेगी साथ ही सत्र के दौरान ब्याज दर शून्य रखा जाएगा.
7. सिंहभूम में उच्च कोटि का अस्पताल के साथ-साथ सभी स्वस्थ विभागों में संसाधनों की कमी को त्वरित पूर्ण करवाने का प्रयास करेगी.
8. सभी स्वास्थ्य विभागों में मानव संसाधनों की कमी को पूरा करवाएगी ताकि सभी प्रकार के मरीजों का इलाज सिंहभूम क्षेत्र में संभव हो सके.
9. रोजगार एवं उद्यमी को बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे सूक्ष्म, कुटीर एवं लघु उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाएगी तथा ऋण प्रक्रिया को आसान एवं सुलभ बनाएंगे.
10. केंद्र एवं राज्य में सभी सरकारी संस्थानों में खाली पड़े पदों को त्वरित भरने का दबाव सरकार पर बनायेगी.
11. सिंहभूम में स्थापित सभी कंपनियों में झारखण्ड के मूलनिवासियों को प्राथमिकता के आधार पर 90% स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी.
12. सिंहभूम में आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति को पूरी तरह बंद कर दी जाएगी.
13. सड़क, नाली, भवन तथा सभी प्रकार के सरकारी निर्माण कार्यों में स्थानीय लोगों को ठेका दिया जाएगा.
14. न्यूनतम मजदूरी दर का निर्धारण जीवन निर्वाह स्तर से ऊपर तय की जाएगी.
15. डीएमएफटी को क्षेत्रीय भाषा, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल बढ़ाने तथा स्थानीय भाषा के शिक्षकों को नियुक्त करवाने में उपयोग करवाया जाएगा.
16. हो भाषा के साथ-साथ सभी आदिवासी भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने का प्रस्ताव संसद के पटल पर मजबूती से रखी जाएगी.
17. कोल्हान में मानकी-मुंडा व्यवस्था को विस्तार कर पुनर्जीवित करेगी और सख्ती से कोल्हान में लागू करवाया जाएगा.
18. डीएमएफडी फंड से सभी गांवों में ग्रामीण मुंडा का कार्यालय तथा पीड़ स्तर पर मानकी का कार्यालय बनवाया जाएगा.
19. केजी से पीजी तक स्थानीय भाषा अनिवार्य किया जाएगा.
20. आदिवासी धर्म कोड की मांग पूरी मजबूती से संसद के पटल पर रखी जाएगी तथा धर्म कोड के अंदर सभी आदिवासियों के सांस्कृतिक एवं धार्मिक नाम को लिखने का स्पष्ट प्रावधान करवाया जाएगा.
21. जयपाल सिंह मुंडा जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए संविधान में सकारात्मक संशोधन कर अनुसूचित जनजाति के स्थान पर आदिवासी शब्द को जोड़ने का बात संसद के पटल पर रखी जाएगी.
22. कंपनियों में भू दाताओं को 5% से अधिक शेयर होल्डर बनाने के साथ ही चपरासी से प्रबंधन स्तर तक का नौकरी भू दाताओं को दिया जायेगा और 5 वर्षों तक कंपनी उक्त जमीन पर उत्पादन कार्य नहीं होती है तो भू दाताओं को जमीन वापस करवाया जाएगा.
23. सभी बड़ी कंपनियों तथा बैंकों को राष्ट्रीयकरण करवाने का वकालत संसद के पटल पर करेगी.
24. सरकार पर जातीय जनगणना करवाने का दबाव बनाएगी. (जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी)
25. गैर-सरकारी क्षेत्रों में भी जनसंख्या के आधार पर प्रतिनिधित्व (आरक्षण) सभी वर्गों में लागू करवाने की वकालत संसद के पटल पर करेगी.
26. कानूनी तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण करवाएगी.
27. यूसीसी का कड़ा विरोध करेगी क्योंकि इससे आदिवासियों की भाषा-संस्कृति, धार्मिक आस्था एवं परंपराओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगी.
28. ईचा खरकई बहुउद्देशीय परियोजना (कूजू डैम) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जायेगी साथ ही खर्च की गई राशि को वैकल्पिक रूप से भुगतान करने पर विचार करेगी फिर भी कूजू डैम को पूर्णतः रद्द करवायेगी.
29. भारतीय संविधान में दिये गए सभी प्रावधानों को धरातल पर पूर्णतः लागू करवाने की दबाव सरकार पर करेगी.
जिला अध्यक्ष बसंत महतो ने बताया कि भले हम धनबल, बाहुबल से मजबूत नहीं हैं लेकिन हमारे इरादे नेक हैं. कई बार व्यवस्था एवं सत्ता परिवर्तन हुआ लेकिन जनप्रतिनिधियों के इरादे नहीं बदले। हम जाति, धर्म, संप्रदाय व क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर सकारात्मक राजनीति के लिए चुनावी मैदान में हैं जिसमें नीतियों एवं आम जनमानस से जुड़ी वास्तविक मुद्दों, समस्याओं की समाधान पर काम किया जाएगा.
इस दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सिंहभूम लोकसभा प्रत्याशी दामोदर सिंह हांसदा, जिला अध्यक्ष बसंत महतो, जिला प्रवक्ता बासिल हेंब्रम, राजेन्द्र बोदरा, प्रेमचंद मूर्मू, राजेन्द्र चाकी, दामुराम दिग्गी, निसुजेक चंपिया, मुकेश महतो, रविन्द्रनाथ महतो आदि मौजूद थे.