चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma युवक की सूझबूझ से बैंक का एटीएम लुटने से बच गया. घटना सोमवार की रात करीबन 9:20 की है. जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर के पवन चौक स्थित कैनरा बैंक के एटीएम में बैंक कर्मी पैसा डालने आए थे, पैसा डालने के बाद बैंक कर्मियों ने एटीएम बॉक्स की चाभी गलती से बॉक्स में ही लगी हुई छोड़कर चले गए.
कुछ देर के बाद एटीएम में पैसे निकालने के लिए पोस्ट ऑफिस रोड निवासी विसाल चौरसिया आया, जिसने एटीएम बॉक्स में लगे चाभी को देखा तो उसने तुरंत इसकी खबर चक्रधरपुर थाना में दी. थाना द्वारा बैंक में संपर्क किया गया. जिसके बाद बैंक कर्मी को बुलाया गया और चाभी सुपुर्द किया गया. चाभी जमा करते समय सबूत के तौर पर लिखित आवेदन भी लिया गया तथा वहां उपस्थित लोगों के हस्ताक्षर करवाए गए.
इस मौके पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने विशाल चौरसिया का धन्यवाद किया एवं लोगों से अपील की, इसी प्रकार सभी जागरूक रहे तथा प्रशासन का सहयोग करें. जिससे किसी भी घटना को रोका जा सकता है.
Reporter for Industrial Area Adityapur