चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले में के चक्रधपुर में शराब दुकान के सेल्समैन ही नकली शराब बेच रहे है. आबकारी विभाग ने इस मामले में दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया है जिसके बाद मामले का खुलासा किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में चक्रधरपुर बड़ी बाजार निवासी सुमन गुप्ता और पलामू जिले के पांडुआ निवासी अनूप कुमार शामिल हैं. इनके पास से नकली शराब बनाने के सामान के साथ साथ 25 हजार 400 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.
इसे भी पढ़े
जानकारी के अनुसार पश्चिम सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी की पदमपुर में स्थित लाइसेंसी शराब दुकान में नकली शराब बनाने का काम चल रहा है. इस सूचना पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी राजीव रंजन के नेतृत्व एक टीम बना कर पदमपुर लाइसेंसी शराब दुकान में छापामारी की.छापेमारी में पुलिस ने दुकान से नकली शराब बनाने के लिए रखे गए शराब की खाली बोतलें, ढक्कन, क्यूआर कोड स्टीकर, शराब से भरी मिनरल वाटर की बोतल आदि बरामद किया.
Subscribe our YouTube channel
यह मामला नया नहीं है जहां इस तरह सेल्समैन को नकली शराब बेचते पकड़ा गया है. इसके पूर्व भी चक्रधरपुर के नगर परिषद् कार्यालय के पीछे भी सेल्समैन को घर में नकली शराब बनाते हुए पकड़ा गया था. उस वक्त भी बड़े पैमाने में नकली शराब बनाने के सामान बरामद हुए थे. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद नकली शराब बनाकर बेचने के मामले में कमी नहीं आ रही है.