चक्रधरपुर/ Jayant Pramanik : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर जदयू जिला अध्यक्ष विश्राम मुंडा ने अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी अंशुमान वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने मांग किया कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी ब्लड बैंक नहीं है जल्द से जल्द चक्रधरपुर एवं मनोहरपुर विधानसभा में ब्लड बैंक की स्थापना किया जाए जिससे समय पर लोगों को ब्लड उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से भी बहुत सारे मरीज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए आते हैं. मगर यहां बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं होने के कारण मरीज को यहां से रेफर कर दिया जाता है. जबकि यहां भवन बनकर तैयार है .
यहां एक्सरे लैब , ऑपरेशन की सुविधा समेत सभी उपकरण व कार्य होना चाहिए .उन्होंने कहा मानव जीवन में बीमार होना एक स्वाभाविक है. लेकिन चिकित्सा के अभाव में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ना हो, इसका प्रयास किया जा रहा है. यह चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल एक मॉडर्न अस्पताल के रूप में होना चाहिए .जहां मरीजों को सभी तरह का सुविधा उपलब्ध हो. रात हो या दिन हो 24 घंटा यहां बेहतर सुविधा एवं डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य है .सारी समस्या सुनने के पश्चात चिकित्सा पदाधिकारी ने विश्राम मुंडा को आश्वासन दिया कि चिकित्सा सुविधा में सुधार की जाएगी .और कोशिश की जाएगी कि यहां सभी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध किया जाए.