चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma चक्रधरपुर प्रखंड के केनके पंचायत के केनके गांव में व्याप्त समस्याओं को दूर कराने को लेकर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डा. विजय सिंह गागराई ने पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की.


इस दौरान समाजसेवी डा. विजय सिंह गागराई ने उपायुक्त को गांव में हुये ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताये गये समस्याओं के समाधान से संबंधित मांग पत्र सौंपागया. जहां उपायुक्त ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.
इस दौरान डा. विजय सिंह गागराई ने उपायुक्त को बताया कि केनके गांव के ग्रामीण सड़क, नाली इत्यादि जैसी मूलभूत समस्याओं से जुझ रहे हैं. गांव के कई टोला में सड़क नहीं होने के कारण बरसात के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर ग्रामीणों ने 22 जून को गांव में बैठक किया था. जहां गांव में अमदो गांव के घर के सामने आरसीसी पुलिया का निर्माण कराने, विजय सामड के घर से बाया सामड के घर तक पांच सौ फीट पीसीसी सड़क निर्माण कराने, चरण घर से बाया घर तक पांच सौ फीट पीसीसी सड़क का निर्माण, राजकुमार से घर से मुख्य पथ तक पांच सौ फीट तक सड़क निर्माण, एस कुमार गोप के घर से मुख्य पथ पांच सौ फीट सड़क निर्माण कराने इत्यादि की मांग की गई थी. इस दौरान डा. विजय सिंह गागराई ने क्षेत्र में पानी, सिंचाई की समस्या इत्यादि समस्या से भी उपायुक्त को अवगत कराया.

Reporter for Industrial Area Adityapur