चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma विश्व हिंदू परिषद चाईबासा जिला की एक बैठक श्री श्री राधा गोविंद मंदिर चक्रधरपुर में विहिप के जिला अध्यक्ष डॉ जेजे षाडंगी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि में धर्म प्रसार के प्रांत प्रमुख संजय चौरसिया उपस्थित रहे. बैठक का विषय पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी कार्यक्रमों की चर्चा रहा.
श्री दीपक ठाकुर ने कहा कि पूरे झारखंड प्रांत के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग करंजो चक्रधरपुर में लगने वाला है. 21 मई से 31 मई तक इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग में पूरे झारखंड प्रांत से कार्यकर्ता भाग लेने वाले हैं. बैठक में 4 प्रखंड के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि चाईबासा जिला के हर प्रखंड से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अभ्यास वर्ग में कार्यकर्ता भाग लेने चाहिए. वर्ग की तैयारियों की भी चर्चा हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए दीपक ठाकुर ने कहा विश्व हिंदू परिषद की समिति का मापदंड सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होनी चाहिए. उन्होंने कहा 2024 में विश्व हिंदू परिषद का षष्टिपूर्ति (हीरक जयंती) वर्ष होगा. आज देश में 69,000 समितियां हैं, आगामी 1 वर्ष में 1,00,000 समिति गठन करने का लक्ष्य है. देश के सभी 9725 प्रखंड की समिति पूर्ण करने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक सोच रखकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं के निर्माण से ही हम देश को सफल बना सकते हैं तथा भारतीय पुरातन सांस्कृतिक अवधारणाओं को अजेय बना कर रख सकते हैं.
अयोध्या में बन रहे श्री रामजन्मभूमि में श्री रामलला मंदिर के संदर्भ में बताते हुए कहा श्री राम मंदिर देश का ही नहीं बल्कि, संपूर्ण विश्व के हिंदुओं का सांस्कृतिक, धार्मिक एवं अध्यात्मिक केंद्र होगा. यह मात्र मंदिर ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र मंदिर के रूप में विकसित होगा. उन्होंने कहा प्रत्येक प्रखंड में एक मंदिर को चयन कर हम आदर्श मंदिर बनाने का सार्थक प्रयास सभी कार्यकर्ताओं को करना चाहिए.
संजय चौरसिया ने बताया आगामी 1 वर्ष में झारखंड के सभी पंचायतों की समिति (खंड समिति ) पूर्ण कर ली जाएगी, इसके लिए आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक संगठन विस्तार अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत जिला के सभी प्रखंड से पंचायत तक के पदाधिकारी अपने निवास क्षेत्र में कम से कम 2 समिति का गठन करने का लक्ष्य दिया गया.
कार्यकर्ताओं की दक्षता बढ़ाने के दृष्टिकोण से प्रतिवर्ष प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन होता है. इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद प्रशिक्षण वर्ग चक्रधरपुर के करंजो स्थित विद्यालय में आगामी 21 मई से 31 मई तक होगा. इसी स्थान पर 24 मई से 31 मई तक बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग भी लगेगा. दीपक ठाकुर ने बताया दुर्गा वाहिनी – मातृशक्ति का प्रशिक्षण वर्ग 4 जून से 10 जून तक रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में होगा, जिसकी तैयारियां चल रही है. 25 से 28 अप्रैल तक जिला के सभी प्रखंड की बैठक होगी. आगामी 29 मई को सीता नवमी के पावन अवसर पर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.
इस बैठक मे धर्म प्रसार सह प्रमुख सच्चिदानंद देव, विहिप जिला मंत्री रोशन गोनू जायसवाल, जिला गौ रक्षा प्रमुख सरवन ठाकुर, जिला सह संयोजक बजरंग दल बल्ला पाल, रितेश शर्मा, विहिप नगर अध्यक्ष अनुज सिंह, नगर मंत्री सुशील कुमार, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष अंसु प्रधान, मनोहरपुर से सुनील दास, बीजू मुखी, अनमोल, राज अंशुल सिंह, सोनू राम रवि, दिलीप मिश्रा उपस्थित थे.