चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में सीवीएसआर संस्था ने यूनिसेफ के सहयोग से संचालित कोविड-19 एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें कोविड 19, टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई. संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीधर पांडेय ने कोविड महामारी में व्यवहारों में परिवर्तन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. बताया कि कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाकर हम कोविड 19 से अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. जरूरी है, कि हम सही तरीके से मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोएं अथवा सैनिटाइजर का उपयोग करते रहें. पांडेय ने कहा, कि कोई भी व्यक्ति टीका से अछूता ना रहे. सभी को कोविड के दो टीके लग जाएं, यह हम सभी का प्रयास होना चाहिए. इसे लेकर पहल करने की जरूरत है. मौके पर शहरी क्षेत्र में वार्डवार जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात भी कही गई. चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, पूर्व अध्यक्ष केडी साह, सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक, पीएमएवाई, सीएलटीसी के अधिकारी के कार्यकर्ता सीवीएसआर कर्मचारी सरस्वती मुर्मू, विक्की नाग, पूर्व पार्षद रवि बांकिरा, शंभू साव, दीपक, जगन्नाथ पासवान, पीरूल हक, प्रिंस आदि नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.

