चक्रधरपुर/ नगर के उर्दू टाउन उच्च विद्यालय में गुरूवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव उपस्थित रहे. इस मौके पर कक्षा छह से 12वीं तक के टॉप थ्री विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि जीवन में सफल होना है तो लक्ष्य निर्धारित करें. स्पष्ट लक्ष्य के साथ आगे बढ़े तभी सफलता मिलेगी. समय का सदुपयोग करें और तब तक मेहनत करते रहे जब तक लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो जाती.
विधायक ने बच्चों से कहा अपने मां- बाप और शिक्षकों का आदर करें क्योंकि आपकी सफलता के पीछे इन लोगों का बड़ा योगदान होता है. उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति से कहा विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने के लिए आप एक कदम आगे बढ़े मैं चार कदम बढ़ाउंगा. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद हसनैन आलम से विधायक को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरूआत छात्र रिजवान आलम ने तिलावते कुरान से की. जबकि हम्द मिसबाह और नात आलिया एंड ग्रुप ने पढ़ी. टेन बी की छात्रा सुफिया ने उर्दू स्पीच में खुब तालियां बटोरी. वहीं अलीजा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर ड्रामा भी आकर्षक का केंद्र रहा. कक्षा 11वीं और 12वीं के टाॅपर को नगद पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहम्मद क्यूम ने किया.
अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्यक्ष नईम आगाज, उपाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ, मुन्ना खान, अनवर खान, शहादत हुसैन के अलावा शिक्षक माेजाहिद हुसैन, मोहम्मद जाहिद रियाज, नरगिस फातमा, शमा परवीन, सुरैया परवीन, सायमा शम्स आजमी, फौजिया नाज, सदरूल इस्लाम, सलीम जावेद, मोहम्मद जमील समेत काफी संख्या में छात्र-छात्रा व अभिभावक उपस्थित रहे.
*इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित*
कक्षा-6 के आफिया नाज, मोबस्सिरा इरम फहीम, मासूमा.
कक्षा-7 के अरिफा तबस्सूम, रौनक नाज, शबनूर.
कक्षा-8 के बरिरा नाज, ताहा हम्माद, जिकरा इकबाल.
कक्षा-9 ए के मोहम्मद कैस, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद अनस.
कक्षा-9 बी के हुमैरा आजमी, शाइस्ता नाज, जोया परवीन.
कक्षा-10 ए के अहमद हमजा, जावेद अख्तर, जैद अली.
कक्षा-10 बी के अम्मारा नाज, आसिया नाज, राफिया फिरदौस, अक्सा नाज.
कक्षा-11वीं के सादिया परवीन, फरहत नाज, शीरीन बानो.
कक्षा-12वीं के जैनब खातून, आलिया नाज, नुजहत नाज.